उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी सफलता, 10 ग्राम स्मैक के साथ डंफर चालक को किया गिरफ्तार…

उत्तरकाशी – पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक डंफर चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ थाना बड़कोट में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, और विधिक कार्यवाही जारी है।

उत्तरकाशी पुलिस के अनुसार, “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत कप्तान IPS सरिता डोबाल के नेतृत्व में पुलिस द्वारा अवैध नशे, मादक पदार्थों और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

सीओ बड़कोट के निर्देशन और थानाध्यक्ष दीपक सिंह कठैत की अगुवाई में पुलिस टीम ने गुरुवार रात देहरादून-बड़कोट नेशनल हाईवे पर तुनाल्का के पास से आरोपी सिकंदर उर्फ सीकू (29), निवासी कंसोला थाना पुरोला को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद की गई।

पुलिस के मुताबिक, सिकंदर ने स्मैक को देहरादून से खरीदा था और इसे यमुना घाटी में बेचने के लिए लाया था। वह लंबे समय से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था, और पुलिस को इसकी कई बार सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसे निगरानी में रखकर गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला और उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

#PoliceRaid #NDPSAct #DrugsFreeDevbhoomi2025 #SmackSeizure #IllegalDrugs #UttarkashiPolice #DrugSmuggling #CriminalActivities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here