हरिद्वार – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव अपने चाचा राजपाल सिंह यादव की अस्थियों का विसर्जन करने के लिए परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे। अखिलेश यादव ने हरिद्वार के प्रसिद्ध नमामि गंगे घाट पर जाकर विधिपूर्वक अस्थि विसर्जन कराया। इस दौरान तीर्थ पुरोहित शैलेश गौतम ने धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की। अस्थि विसर्जन का कार्य राजपाल यादव के बड़े बेटे अभिषेक यादव ने किया।
राजपाल यादव का निधन और अस्थि विसर्जन
राजपाल यादव का 9 जनवरी को 73 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद गुड़गांव के वेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया था। वे समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई थे। राजनीति से दूर रहते हुए, राजपाल यादव समाज सेवा के कार्यों में लगे रहते थे। उनका अंतिम संस्कार सैफई में हुआ था, जहां उनके बड़े बेटे अभिषेक यादव ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, डिंपल यादव समेत कई समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजपाल यादव का राजनीतिक योगदान
राजपाल यादव ने कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही किसी राजनीतिक पद पर रहे, लेकिन उनका परिवार हमेशा राजनीति में सक्रिय रहा। उनके बेटे अभिषेक यादव इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रेमलता यादव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद भी राजपाल यादव ने समाजवादी पार्टी को मार्गदर्शन दिया।
#AkhileshYadav #RajpalYadav #Haridwar #NamamiGange #SP #SocialService #SamhajwadiParty #AasthiVisarjan #Sefai #MulayamSinghYadav #AbhishekYadav #UttarPradesh #SampatiVisarjan