भाजपा ने जारी किया उत्तराखंड का संकल्प पत्र, सीएम धामी बोले- डबल इंजन सरकार को मिलेगा ट्रिपल इंजन का समर्थन…

देहरादून – उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने आज 11 नगर निगमों के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया। देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी मुख्यालय में इसे सार्वजनिक किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि “उत्तरायण हो गया है, ऐसे में शुभ काम शुरू हो गए हैं। हम सबसे पहले यूसीसी लागू करने जा रहे हैं।”

सीएम ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी और बताया कि 28 जनवरी को पीएम मोदी राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। वहीं, नगर निगम चुनाव 23 जनवरी को होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “हमें पूरा विश्वास है कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।”

संकल्प पत्र में प्रदेश स्तर पर विकास की योजनाओं के साथ-साथ 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र भी जारी किए गए हैं, जिसमें स्थानीय मुद्दों और विकास के वादों को प्राथमिकता दी गई है। पार्टी ने नगर निगमों के लिए सड़कों, जल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और व्यापारिक बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है।

#UttarakhandElections #BJPManifesto #UCC #TripleEngineGovernment #LocalDevelopment #DehradunNews #MunicipalElections #PushkarSinghDhami #UrbanDevelopment #ElectionCampaign

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here