हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस ने सोमवार को कोर्ट के आदेश के बाद चाइनीज मांझे की एक बड़ी खेप को नष्ट कर दिया। जटवाड़ा पुल के पास पकड़े गए मांझे की पेटियों को आग के हवाले कर दिया गया। एसपी सिटी पंकज गैरोला के अनुसार, यह कार्रवाई उस दुखद घटना के बाद की गई, जिसमें कनखल में एक व्यक्ति की चाइनीज मांझे से गला कटने के कारण मौत हो गई थी।
इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और कई इलाकों में छापेमारी कर चाइनीज मांझे की बड़ी खेप बरामद की। सिडकुल, रानीपुर, कनखल, ज्वालापुर और लक्सर क्षेत्रों में कुल आठ मुकदमे दर्ज किए गए, और 170 से ज्यादा मांझे की पेटियां जब्त की गईं। ज्वालापुर पुलिस ने 101 पेटी और 15 गट्टू चाइनीज मांझा बरामद किया। इसके साथ ही व्यापारी राजेश सैनी, कमल साहु, दुर्गेश और साकिब समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
चाइनीज मांझे पर रोक लगाने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की यह कार्रवाई महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
#ChineseManja #HaridwarPolice #ManjaCampaign #HaridwarNews #SPCityPankajGairola #SafetyFirst #ActionAgainstChineseManja