मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन का ब्रोशर और पोस्टर किया विमोचन, 50 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया। यह ऐतिहासिक कृषि महाकुंभ 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 तक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में आयोजित होगा। सम्मेलन का आयोजन राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी और गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।

इस मौके पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रो. एमएस चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 4,000 से ज्यादा प्रतिनिधि भाग लेंगे। सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि में नवाचार, कृषि क्षेत्र में युवा पेशेवरों को प्रोत्साहन, डिजिटल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग और कृषि क्षेत्र के अन्य अहम विषयों पर पैनल चर्चा आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, सम्मेलन में एक सेमिनार भी होगा, जिसमें विज्ञान में नई खोज, मधुमक्खी पालन की संभावनाएं, और गरीबी एवं कुपोषण से मुक्ति के लिए नए उपायों पर भी गहन चर्चा की जाएगी।

इस अवसर पर एक विशाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें 200 से अधिक देशी और विदेशी संस्थान भाग लेंगे। यह प्रदर्शनी कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और नवाचारों को प्रदर्शित करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बनेगी।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मेलन राज्य की कृषि प्रौद्योगिकी और नवाचार को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

#AgriculturalInnovation #TechInAgriculture #KisanMela #GovindBallabhPantUniversity #PantsagarAgriExhibition #YouthInAgriculture #SmartFarming

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here