देहरादून – आज नगर निकाय चुनाव में नाम वापसी का अंतिम दिन है, और इस मौके पर तमाम उम्मीदवार अपने-अपने रूटों को मनाने में लगे हुए हैं।
इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा एक संगठित पार्टी है और इसके कार्यकर्ता पार्टी के सभी आदेशों का पालन करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग, जो कभी गाहे-बगाहे पार्टी से रूठे थे, उन्हें आज शाम तक मना लिया जाएगा। महेंद्र भट्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई भी पार्टी के आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी और उसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।
#MunicipalElection #NameWithdrawal #BJP #MahendraBhatt #PartyDiscipline #ElectionCampaign #UttarakhandPolitics #PartyOrder #PoliticalAction #ElectionUpdates