ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस की सख्त कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ दो तस्करों गिरफ्तार।

देहरादून – ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है। पुलिस ने जिले में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान, प्रेमनगर क्षेत्र से दो नशा तस्करों को 15 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।

देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने सभी अधीनस्थों को निर्देशित किया था कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध नशे के कारोबार में शामिल आरोपियों को चिन्हित करें और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। इसके तहत पुलिस ने सोमवार को प्रेमनगर के दरू चौक मिट्टी बेरी पंडित वाड़ी जाने वाली सड़क पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।

चेकिंग के दौरान, पुलिस ने दो व्यक्तियों को रोका और उनकी स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को डिग्गी से 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत ही दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान देवेन्द्र सिंह, निवासी वसंत विहार, और वैभव रावत उर्फ सैम, निवासी लक्ष्मण चौक के रूप में हुई है। बरामद की गई स्मैक की कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और नशे के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

#Dehradun #DrugsFreeDevbhumi #PoliceAction #SmackSeized #DrugAddiction #DehradunPolice #CrimeNews #NDPSAct #DrugPeddlers #NarcoNetwork #AntiDrugCampaign #CrimeInDehradun

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here