देहरादून – नगर निकाय चुनाव के नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है, इससे पहले निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर नियमों में राहत दी है। अब प्रत्याशी बिना बैंक खाता खोले भी नामांकन जमा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें नामांकन की अंतिम तिथि तक बैंक खाता की जानकारी देना होगी।
आयोग ने शनिवार और रविवार को राज्यभर में एसबीआई की विभिन्न शाखाएं, कोषागार और उप कोषागार खोलवाए, ताकि प्रत्याशी बैंक खाता खोल सकें, लेकिन कई प्रत्याशियों को खाता खोलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इस पर आयोग ने निर्णय लिया कि अगर प्रत्याशी खाता नहीं खोल पाते तो भी उनका नामांकन बिना बैंक जानकारी के स्वीकार किया जाएगा, बशर्ते वे अंतिम समय तक जानकारी देंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने रविवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को पत्र भेजकर बताया कि प्रत्याशी एसबीआई के अलावा किसी भी बैंक में खाता खोल सकते हैं। इस फैसले से प्रत्याशियों को बड़ी राहत मिली है, और अब सोमवार को होने वाले अंतिम दिन में नामांकन की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।
#MunicipalElection #NominationDeadline #BankAccountRule #ElectionUpdates #SBI #ElectionNomination #IndianElection #BankingRelief #ElectionCommission