भाजपा ने जारी की नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखें लिस्ट…

देहरादून – भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने शनिवार को उत्तराखंड में नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में पार्टी ने उत्तराखंड की तीन नगर पालिकाओं और दो नगर पंचायतों के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया।

इससे पहले, पार्टी ने शुक्रवार को अपनी पहली सूची में 39 नगर पालिकाओं और 39 नगर पंचायतों के प्रत्याशियों की घोषणा की थी।

भा.ज.पा. के प्रदेश मीडिया प्रभारी, मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी ने हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर, उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज, हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर, लंडोरा, पीरान कलियर और उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों और उन उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय लिया है, जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को हराने में सक्षम हों।

इसके अलावा, नरेंद्र नगर में परिसीमन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं। वहीं, किच्छा नगर पालिका में अंतिम आरक्षण के बाद प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी।

#NikayElection2025 #BJP #UttarakhandElection #MunicipalElections #ElectionCandidates #Haridwar #UdhamsinghNagar #PoliticalUpdates #ElectionNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here