गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए उत्तराखण्ड की झांकी का हुआ चयन, साहसिक खेलों को मिलेगा प्रमुख स्थान।

देहरादून – भारत सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड-2025 के लिए कर्तव्य पथ पर प्रदर्शित होने वाली उत्तराखण्ड राज्य की झांकी का चयन किया है। इस बार राज्य की झांकी में ‘‘साहसिक खेल’’ (एडवेन्चर स्पोर्ट्स) को प्रमुख रूप से दिखाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने बताया कि अक्टूबर 2024 में रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन गठित विशेषज्ञ समिति को 34 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों में से उत्तराखण्ड राज्य की झांकी को उत्कृष्ट पाया गया और उसे अन्तिम चयन में शामिल किया गया है।

उत्तराखण्ड राज्य की झांकी में इस बार अग्र भाग में प्रसिद्ध ऐपण आर्ट को प्रदर्शित करते हुए महिला को उत्तराखंडी परिधान में दिखाया जाएगा। झांकी के मध्य और पिछले भाग में साहसिक खेलों जैसे रॉक क्लाइम्बिंग, पैराग्लाइडिंग, बन्जी जम्पिंग, हिल साइकलिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग, औली में स्कीइंग, ऋषिकेश में जिप-लाइनिंग और रॉक क्लाइम्बिंग को दिखाया जाएगा।

यह झांकी उत्तराखण्ड राज्य के साहसिक खेलों की प्रमुख पहचान के रूप में उभर कर सामने आएगी और गणतंत्र दिवस परेड में आकर्षण का केन्द्र बनेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा, “यह हमारे राज्य के लिए गर्व का विषय है कि गणतंत्र दिवस परेड के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन हुआ है। इस बार झांकी में उत्तराखंड की पहचान, प्राकृतिक सौंदर्य और एडवेंचर स्पोर्ट्स की संभावनाओं को प्रदर्शित किया जाएगा।”

गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड राज्य सहित 15 प्रदेशों की झांकी का चयन हुआ है, जिनमें आन्ध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हरियाणा, झारखण्ड, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, चण्डीगढ़ और दादर नागर हवेली एवं दमन व दीव का भी चयन हुआ है।

#RepublicDay2025 #Uttarakhand #AdventureSports #IndiaRepublicDay #UttarakhandShowcase #KumbhMela #RockClimbing #Paragliding #BungeeJumping #SkatingInAuli #RishikeshZiplining #UttarakhandHeritage

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here