मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल बस दुर्घटना के मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि देने के दिए निर्देश।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भीमताल के ओखल में हुई बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि प्रदान करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की सहायता राशि दी जाएगी, जिसमें उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा ₹5 लाख, सड़क सुरक्षा निधि से ₹2 लाख और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से ₹3 लाख प्रदान किए जाएंगे।

साथ ही, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को ₹3 लाख और सामान्य रूप से घायल व्यक्तियों को ₹15- ₹25 हजार की राहत राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों और घायलों को राहत राशि के साथ ही हर संभव मदद प्रदान करेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को आवश्यकता अनुसार उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि उन्हें उचित इलाज मिल सके।

#Uttarakhand #PushkarSinghDhami #BusAccident #ReliefAmount #Bhimeshwar #UttarakhandTransport #RoadSafety #GovernmentAssistance #ChiefMinister #AccidentRelief #Healthcare

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here