देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून के लेखक गांव, थानों में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला भी उपस्थित रहे और उन्होंने संबोधन दिया।
इस ऐतिहासिक दिन पर 72 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज स्मारक और नालंदा पुस्तकालय अनुसंधान केंद्र का लोकार्पण किया गया, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक और शैक्षिक धरोहर को समृद्ध करने का कार्य करेगा। इस अवसर पर स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया, ताकि उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा सके और उनके योगदान को हमेशा याद रखा जा सके।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा, “परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिए विशेष है, क्योंकि उनके दूरदर्शी नेतृत्व और प्रबल संकल्प के कारण ही उत्तराखंड राज्य की स्थापना संभव हो सकी। अटल जी का जीवन, उनके विचार और उनकी नीतियां हमेशा हमारी प्रेरणा बनी रहेंगी।”
कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक सहित अन्य सम्मानित गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे और उन्होंने अटल जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
#AtalBihariVajpayee #Uttarakhand #PuskarSinghDhami #ShivPratapShukla #NationalFlagMemorial #NalandaLibrary #AtalJiLegacy #CulturalHeritage #EducationalDevelopment #VajpayeeJayanthi #UttarakhandState #InspirationForGenerations