उत्तराखंड में दिल दहला देने वाली घटना, गहरी खाई में गिरी रोडवेज की बस, 3 लोगों की मौत, 27 लोग घायल…

नैनीताल/भीमताल – उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल में आज बड़ा हादसा हुआ। अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास गहरी खाई में गिर गई। बस के खाई में गिरने से बस में सवार 27 लोग इधर-उधर छिटककर गिर पड़े। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया और उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया। रेस्क्यू अभियान जारी है और प्रशासन का अमला पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। 15 एम्बुलेंस को हल्द्वानी भेजा गया है और बड़े स्तर पर बचाव कार्य चल रहे हैं। खड़ी चढ़ाई होने के कारण मरीजों को लाने में काफी परेशानी हो रही है।

एसपी सिटी, नैनीताल डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर भेजा जा रहा है।

#Uttarakhand #BhimsalAccident #RescueOperation #Nainital #Haldwani #Almora #RoadwaysBus #EmergencyResponse #FatalAccident #MedicalAid #RescueMission #Chamoli #KumaonRegion #IndiaNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here