Home राज्य उत्तराखण्ड पीआरएसआई की नेशनल काउंसिल की बैठक में देहरादून चैप्टर के एएन त्रिपाठी...

पीआरएसआई की नेशनल काउंसिल की बैठक में देहरादून चैप्टर के एएन त्रिपाठी आउटस्टैंडिंग अवार्ड और अनिल सती बेस्ट सेक्रेटरी अवार्ड से सम्मानित।

0
2

देहरादून – पीआरएसआई (पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया) की नेशनल काउंसिल की बैठक में वर्ष 2025 में होने वाले 47वें राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन की जिम्मेदारी देहरादून चैप्टर को सौंप दी गई है। इस निर्णय की घोषणा पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजीत पाठक ने की। डॉ. पाठक ने देहरादून चैप्टर की सराहना करते हुए कहा कि यह देश के सबसे सक्रिय चैप्टर में से एक है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उत्तराखंड राज्य अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है, और नवंबर 2025 में उत्तराखंड की स्थापना के 25 वर्ष पूरे हो रहे हैं, जिसके मद्देनजर अगले वर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

सभी सदस्यों ने इस निर्णय पर डॉ. अजीत पाठक और पीआरएसआई की नेशनल काउंसिल का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर देहरादून चैप्टर के सचिव अनिल सती को ‘बेस्ट सेक्रेटरी’ और उपाध्यक्ष ए एन त्रिपाठी को ‘आउटस्टैंडिंग अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रदान किए।

पीआरएसआई का तीन दिवसीय 46वां राष्ट्रीय अधिवेशन छत्तीसगढ़ के रायपुर में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में जनसंपर्क से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।

#PRSINationalCouncil #DehradunChapter #NationalConference #AjitPathak #OutstandingAwards #PublicRelations #PRSINews #DehradunEvent #Chhattisgarh #UttarakhandSilverJubilee #CommunicationExcellence #PRProfessionals

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here