उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का शुभारंभ, सरकार ने युद्धस्तर पर की शुरुआत।

0
5

देहरादून – उत्तराखण्ड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी तैयारियों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। राष्ट्रीय खेल सचिवालय इस समय पूरी तत्परता से तैयारियों में जुटा हुआ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की तैयारी चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रही है और राज्य सरकार इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया में कई महत्वपूर्ण खेलों के लिए फैसले किए गए हैं। गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) ने इस बारे में निर्णय लिया है, और राज्य खेल संघों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि तीन से 13 जनवरी तक निर्धारित कर दी गई है। जिन खेलों के लिए पंजीकरण प्रणाली तय की गई है, उनमें हैंडबॉल, बीच हैंडबॉल, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, और बीच वॉलीबॉल शामिल हैं।

जीटीसीसी की चेयरपर्सन सुनैना कुमारी ने इस संबंध में एनएसएफ, एसओए, यूटीओए, और एसएससीबी के अध्यक्षों और अन्य जिम्मेदारों को पत्र भेजकर जानकारी दी है। उत्तराखण्ड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डी.के. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सहमति बनाने के बाद अब इस पर जीटीसीसी के स्तर पर निर्णय ले लिया गया है।

पंजीकरण प्रणाली के तहत राष्ट्रीय खेल महासंघ अपने संबंधित खेलों के दिशा-निर्देशों के अनुसार योग्य एथलीटों के नाम संबंधित राज्य खेल संघों को प्रदान करेंगे। ताइक्वांडो और अन्य खेलों में चयन प्रक्रिया पारदर्शी और मानकीकृत तरीके से की जाएगी ताकि योग्य एथलीटों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके।

#38thNationalGames #Uttarakhand #SportsPreparation #NationalGames2024 #GamesRegistration #Volleyball #Handball #Taekwondo #BeachVolleyball #SportsEvent #UttarakhandSports #ChiefMinisterDhami #GameSelectionProcess

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here