देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने नगर निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, आगामी निकाय चुनाव के लिए मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा।
सरकार के मुताबिक, 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। इसके बाद, 31 दिसंबर से 1 जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 2 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी की तिथि होगी और 3 जनवरी को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया होगी।
मतदान के बाद 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी। चुनाव के इस कार्यक्रम के जारी होने से राज्यभर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं।
#Dehradun #NikayElection2025 #ElectionDates #UttarakhandElection #MunicipalElection #VotingDate #CountingDate