उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, नीती घाटी में जमने लगे नदियां, नाले और झरने…

0
7

चमोली – उत्तराखंड की नीती घाटी में कड़ाके की ठंड के बाद भी पर्यटकों का आना लगातार बढ़ रहा है। यहां की बहती नदियां, नाले और झरने ठंड से जमने लगे हैं, जो पर्यटकों के लिए एक नया रोमांच लेकर आ रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में हल्की बर्फबारी ने इस क्षेत्र में पर्यटन को और बढ़ावा दिया था, हालांकि अब मौसम साफ है और औली जैसी जगहों पर पड़ी बर्फ भी पिघल चुकी है। फिर भी, नीती घाटी में रात का तापमान माइनस में जाने से यहां के अधिकांश झरने, नदियां और गदेरे जम गए हैं, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

पर्यटक इन ठंडे झरनों के पास सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं। इन दिनों दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों से पर्यटक नीती घाटी का रुख कर रहे हैं। यहां बढ़ती पर्यटकों की संख्या के कारण घाटी के कई गांवों में दुकानें और होम स्टे खुल चुके हैं, जिससे पर्यटकों को खाने-पीने और रात्रि विश्राम में कोई परेशानी नहीं हो रही है। पिछले सालों में इस समय घाटी के गांवों में कोई दिखाई नहीं देता था, लेकिन इस बार गमशाली, मलारी और अन्य गांवों में दुकानों और होम स्टे का सिलसिला बढ़ गया है, जो पर्यटकों के लिए एक अच्छा बदलाव साबित हो रहा है।

#NitiValley #TourismInIndia #ColdWeatherAdventure #FrozenWaterfalls #HomeStayExperience #WinterTourism #SelfieMoments #TourismGrowth #UttarakhandTourism #MountainAdventure #SnowyLandscapes #IndianTourism

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here