देहरादून – उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में मौसम ने अचानक पलटा लिया है और चकराता के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सीजन की दूसरी बर्फबारी शुरू हो गई है। चकराता आने वाले पर्यटकों के लिए यह ताजा बर्फबारी किसी ट्रीट से कम नहीं है। दरअसल, आज दोपहर चकराता के पर्यटक स्थल लोखंडी में बर्फबारी का दौर शुरू हुआ, जिससे पर्यटकों के चेहरे खिल उठे।
जिन पर्यटकों को चकराता में बर्फबारी की सूचना मिली, वे अपने निजी वाहनों और किराए की टैक्सियों से लोखंडी की ओर रवाना हो गए। सीजन की दूसरी बर्फबारी ने पर्यटकों को खासा खुश कर दिया है और वे खुद को खुशनसीब मान रहे हैं कि उनके दौरे के दौरान बर्फबारी हुई।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी भी एक बार फिर सच साबित हुई है। विभाग ने पहले ही चेतावनी दी थी कि उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। सुबह से ही आसमान में बादल थे और कड़ाके की ठंड से लोग कंपकंपाते हुए नजर आए। कई लोग ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने लगे थे।
दोपहर होते ही हल्की बूंदाबांदी और बारिश के बाद चकराता के लोखंडी और आसपास की ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी शुरू हो गई। अगर मौसम ऐसे ही बना रहा, तो शाम तक चकराता में भी और बर्फबारी देखने को मिल सकती है। चकराता घूमने आए पर्यटकों ने लोखंडी का रुख किया, जहां वे बर्फबारी का आनंद लेते हुए चांदी जैसी चमकती बर्फ को आसमान से गिरते देख रहे हैं।
#ChakrataSnowfall #UttarakhandTourism #Snowfall2024 #ChakrataWeather #HillsOfUttarakhand #SnowfallSeason #LiveSnowfallExperience #UttarakhandWinter #HillStationTravel