नैनीताल/रामनगर – रामनगर कोतवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ की गई कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। इन तस्करों के पास से 110 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड को 2025 तक नशा मुक्त बनाने के संकल्प के बाद राज्यभर में नशे के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। इसी कड़ी में रामनगर कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो अलग-अलग टीमों का गठन कर भारी मात्रा में गांजा बरामद किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह भंडारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने रामनगर के मालधन चौड़ क्षेत्र में कार्रवाई की। इस दौरान, मुखबिर की सूचना पर नरेश कुमार के घर से 110 किलो से अधिक गांजा बरामद किया गया, जिसे लकड़ी की अलमारी के नीचे बने कमरे में छिपाकर रखा गया था। आरोपी नरेश कुमार और उसकी पत्नी कविता देवी को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरे मामले में, पीरुमदारा क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार की डिग्गी से 17 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। इस मामले में दिग्विजय सिंह और नेम पाल यादव को गिरफ्तार किया गया।
इस कार्रवाई में कुल 127 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने कहा कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
#NashaMuktUttarakhand #GanjaSeJang #DrugFreeCampaign #RamNagarPolice #DrugSmuggling #UttrakhandPolice #IllegalDrugs #NashaMuktBharat