पीआरएसआई देहरादून चैप्टर ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को किया सम्मानित।

देहरादून – पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई), देहरादून चैप्टर ने रायपुर में छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्हें केदारनाथ का प्रतीक चिन्ह, ब्रह्मकमल की टोपी और उत्तराखण्ड के विकास पर आधारित पुस्तिका भेंट की गई।

20 से 23 दिसंबर तक रायपुर में आयोजित पीआरएसआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में देहरादून चैप्टर के सदस्य भी शामिल हो रहे हैं। पीआरएसआई देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनियां, सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट और उपाध्यक्ष एएम त्रिपाठी ने उपमुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। इस दौरान उन्हें उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर शुरू की गई शीतकालीन यात्रा के बारे में जानकारी दी गई, और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को उत्तराखण्ड में शीतकालीन यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने इस सम्मान के लिए पीआरएसआई का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखण्ड की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर की सराहना की और देवभूमि उत्तराखण्ड के प्रति अपनी श्रद्धा जताई।

इस कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के विकास कार्यों पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन किया गया और “संकल्प सतत विकास का” नामक विकास पुस्तिका भी वितरित की गई।

पीआरएसआई के राष्ट्रीय अधिवेशन में उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक ब्रह्मकमल टोपी ने खास पहचान बनाई। देहरादून चैप्टर के सभी सदस्यों ने इस टोपी को पहनकर अधिवेशन में भाग लिया और अन्य राज्यों के प्रतिभागियों को भी यह टोपी भेंट की। इस टोपी में उत्तराखण्ड के राजकीय पुष्प ब्रह्मकमल का डिजाइन खूबसूरती से उकेरा गया है, जो न केवल उत्तराखण्ड की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता है, बल्कि पहनने वाले को अपनी जड़ों से जोड़ता है।

#PublicRelationsSocietyOfIndia #PRSI #Uttarakhand #VijaySharma #Chhattisgarh #BrahmakamalCap #CulturalHeritage #WinterYatra #Dehradun #RaviBijarnia #SustainableDevelopment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here