पिथौरागढ़ से तवाघाट-धारचूला हाईवे पर भरभराकर गिरी पहाड़ी, यातायात ठप…

0
7

पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में तवाघाट-धारचूला नेशनल हाइवे पर सुबह एक बड़ी लैंड स्लाइड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। जीरो प्वाइंट के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा अचानक दरकने से हाइवे पूरी तरह से बंद हो गया है।

इस घटना में दर्जनों वाहन दोनों ओर फंसे हुए हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मलबे के चलते राहत कार्य में भी बाधाएं आ रही हैं, और खराब मौसम के कारण स्थिति और जटिल हो गई है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्य शुरू कर दिया है, लेकिन पहाड़ी के लगातार गिरने का खतरा बना हुआ है। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया कि धारचूला एसडीएम और बीआरओ के अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है। बीआरओ सड़क खोलने के काम में जुटा हुआ है। शीघ्र ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

#LandslideInUttarakhand #Pithoragarh #TawaghatDarchulaHighway #RoadBlock #UttarakhandNews #TravelDisturbance #HeavyRain #ReliefOperations #BRO #RescueWork #ZeroPoint #TrafficBlock

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here