पुलिस की सख्त कार्रवाई से घबराए माओवादी, 8 लाख रुपये के दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण।

0
10

महाराष्ट्र – महाराष्ट्र पुलिस ने शनिवार को जानकारी दी कि गढ़चिरौली जिले में 8 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों पर हत्या, लूट, अपहरण समेत कई गंभीर आरोप हैं।

गढ़चिरौली पुलिस के अनुसार, गढ़चिरौली के निवासी रामासु पोयम उर्फ नरसिंह (55) और छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के रमेश कुंजाम उर्फ गोविंद (25) ने शुक्रवार को गढ़चिरौली पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया कि पोयम पर 6 लाख रुपये का इनाम था और वह 1992 से माओवादी संगठन से जुड़ा था। पोयम पर 12 मामलों में आरोप हैं, जिनमें छह मुठभेड़, पांच हत्याएं और एक डकैती शामिल हैं।

रमेश कुंजाम पर 2 लाख रुपये का इनाम था और वह 2019 में माओवादी संगठन में शामिल हुआ था। उसे 2020 में चेतना नाट्य मंच (सीएनएम) का सदस्य बनाया गया और 2021 में वह कुतुल एलओएस का सदस्य बन गया।

पुलिस ने बताया कि गढ़चिरौली पुलिस की माओवादी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इन नक्सलियों के परिवार के सदस्य उनके आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित हुए। आत्मसमर्पण करने पर इन दोनों को राज्य और केंद्र सरकार से पुनर्वास योजना के तहत 4.5-4.5 लाख रुपये मिलेंगे।

गढ़चिरौली पुलिस ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति से माओवादी संगठन के कई सदस्य आकर्षित हो रहे हैं। अब तक 680 सक्रिय माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, और इस वर्ष 20 कट्टर माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।

गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने आश्वासन दिया कि आत्मसमर्पण करने और समाज की मुख्यधारा में लौटने के इच्छुक व्यक्तियों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

#MaharashtraPolice #NaxalSurrender #Gadchiroli #MaoistSurrender #PoliceAction #Maoist #RehabilitationPolicy #CPImaoist #MaharashtraNews #Naxals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here