बीकानेर के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान बड़ा हादसा, दो सैनिक शहीद…

0
3

राजस्थान – बीकानेर की महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास के दौरान एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। बुधवार को यहां बम फटने से दो सैनिक शहीद हो गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल सैनिक को हेलीकॉप्टर से चंडीगढ़ के अस्पताल भेजा गया है।

लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया के अनुसार, तोप में गोला लोड करते वक्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में हवलदार आशुतोष मिश्रा और कांस्टेबल जितेंद्र की मौत हो गई। मृतक सैनिकों में एक दौसा (राजस्थान) और दूसरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। घायल कांस्टेबल का इलाज चंडीगढ़ में चल रहा है।

यह घटना महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में पिछले तीन दिनों में दूसरा हादसा है। तीन दिन पहले, एक जवान की मौत उस समय हुई थी जब वह तोप को टोइंग व्हीकल से जोड़ रहा था और तोप फिसलने के कारण वह दब गया था।

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जब सैनिक टैंक में गोला-बारूद लोड कर रहे थे, तब चार्जर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ। विस्फोट की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।

#Bikaner #MahajanFieldFiringRange #ArmyExercise #BombExplosion #Martyrs #Injury #IndianArmy #SafetyConcerns #MilitaryTraining #RajasthanNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here