मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में वेडिंग डेस्टिनेशन नीति तैयार करने के लिए 4 सप्ताह में पॉलिसी बनाने के दिए निर्देश।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड (यू.आई.आई.डी.बी.) की तृतीय बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में वेडिंग डेस्टिनेशन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग को 04 सप्ताह में पॉलिसी तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, पंतनगर और देहरादून एयरपोर्ट में विमानों की नाइट लैंडिंग की व्यवस्था को जल्द से जल्द लागू करने की कार्यवाही तेज करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने दो नये शहरों के विकास की योजना को जल्दी अमल में लाने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने गंगा और शारदा कॉरिडोर डेवलपमेंट तथा डाकपत्थर में नॉलेज सिटी के निर्माण के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जून 2026 तक इन सभी परियोजनाओं पर विधिवत कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य के आगामी 25 सालों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विभिन्न विकास योजनाओं का सुनियोजित प्लान तैयार करने की बात की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” के संकल्प को 2047 तक पूरा करने के लिए राज्य में अल्पकालिक, लघुकालिक और दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य किया जाएगा।

उन्होंने उत्तराखण्ड निवेश और आधारिक संरचना विकास बोर्ड के तहत सभी परियोजनाओं के विकास के लिए सुनियोजित तरीके से कार्य करने की बात कही। साथ ही, जनप्रतिनिधियों और स्टेक होल्डर्स के सुझावों को ध्यान में रखते हुए परियोजनाओं को आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। इन परियोजनाओं की नियमित समीक्षा की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में पहचान दिलाने के लिए विभिन्न स्थलों का चयन कर वहां अवस्थापना सुविधाओं के विकास पर जोर दिया। इसके लिए वेडिंग प्लानरों और होटल समूहों से सहयोग लेकर इसके प्रचार-प्रसार पर भी ध्यान देने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने दो नये शहरों के विकास और मूलभूत सुविधाओं के लिए स्पष्ट कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया ताकि राज्य का विकास सुदृढ़ और स्थिर हो सके।

#Uttarakhand #ChiefMinister #PushkarSinghDhami #InfrastructureDevelopment #WeddingDestination #NewCities #KnowledgeCity #GangaCorridor #ShardaCorridor #DevelopmentPlan #Uttarakhand2026

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here