सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में युवा बना रहे अश्लील और जानलेवा कंटेंट, पुलिस ने सिखाया मर्यादा का पाठ।

हरिद्वार – सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने की चाहत में आजकल के युवा जानलेवा स्टंट और अश्लील कंटेंट भी परोस रहे हैं, जिससे समाज के नाबालिग और नवयुवकों में बेहद गलत संदेश जा रहा है। स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस को कई बार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं।

इस पर सख्त कदम उठाते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर कलियर पुलिस ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जानलेवा और अश्लील कंटेंट अपलोड करने के आरोप में 02 युवतियों समेत कुल 05 लोगों को हिरासत में लिया। इन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाया गया।

जानकारी के मुताबिक, युवक-युवतियां गंगनहर में एक दूसरे को धक्का देकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे थे, और अर्धनग्न होकर अश्लील वीडियो भी बना रहे थे। कलियर “धनौरी” पुलिस ने इस मामले में पति-पत्नी समेत 05 लोगों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। साथ ही, भविष्य में इस तरह के कृत्य से बचने के लिए उन्हें नोटिस भी देकर रिहा कर दिया गया।

आरोपियों ने अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी मांगी और अश्लील तथा जानलेवा कंटेंट को डिलीट कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सख्त चेतावनी दी है कि भविष्य में ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

#SocialMediaContent #YouthSafety #HaridwarPolice #SSPPramendraSinghDobhal #KaliyarPolice #SocialMediaRisks #DangerousStunts #

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here