देहरादून – दिल्ली सरकार ने अब से केवल BS6 और सीएनजी बसों को दिल्ली में प्रवेश करने की अनुमति देने का फैसला लिया है। दिल्ली सरकार की ओर से सभी राज्यों को संशोधित मानकों का पत्र भेजा गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि डीजल से चलने वाली पुरानी बसों का दिल्ली में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
इसके चलते उत्तराखंड रोडवेज को दिल्ली रूट पर अपनी बसों के संचालन में बदलाव करना पड़ा है। उत्तराखंड की कुल 504 बसों में से केवल 300 बसें ही अब दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगी। इस निर्णय के कारण रोडवेज को दिल्ली रूट से 194 बसों को हटाना पड़ा है।
#DelhiTransport #BS6Buses #CNGBuses #DieselBan #UttarakhandRoadways #DelhiEntry #BusRestrictions #EnvironmentalStandards