देहरादून – आज का दिन राष्ट्रीय खेलों के लिए बेहद अहम है, क्योंकि 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए पांच प्रमुख सिंबल लॉन्च किए। इस मौके पर लोगों, शुभंकर, एंथम, टॉर्च और खिलाड़ियों की जर्सी का भी अनावरण किया।
लॉन्चिंग के दौरान भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, खेल मंत्री, और केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा निखिल खडसे भी मौजूद रहे।
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में किया जाएगा। इन खेलों का LOGO में राज्य पक्षी मोनाल, उगते सूरज और हिमालय की श्रृंखलाओं का चित्रण किया गया है।
मुख्यमंत्री धामी ने राष्ट्रीय खेलों के लिए एंथम भी लॉन्च किया, साथ ही प्रदेश के रंगों के साथ खिलाड़ियों के लिए सफेद और नीली रंग की टी-शर्ट जारी की गई, जिसमें राष्ट्रीय खेलों का LOGO शामिल है।
राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर के रूप में राज्य पक्षी मोनल का विमोचन किया गया, जो खिलाड़ियों के भीतर खेल भावना को जागृत करेगा। इसके अलावा, ब्रह्मकमल फूल का टॉर्च के रूप में विमोचन किया गया है।
38वें राष्ट्रीय खेलों की थीम उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति पर आधारित है, जिसमें मोनल, ब्रह्मकमल और हिमालय की श्रृंखला का प्रतीकात्मक रूप से समावेश किया गया है।
#NationalGames2024 #Dehradun #UttarakhandCulture #Monal #Brahmakamal #HimalayanSeries #SportsSpirit #IndianOlympicAssociation #ChiefMinisterPushkarSinghDhami #TorchLighting #GamesLogo #AthleteJerseys #GameSymbols #IndianSports