ब्रिसबेन – रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम अब पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार है। यह मुकाबला ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा, जहां मौसम एक बड़ा फैक्टर बन सकता है। फिलहाल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 की बराबरी पर है, और तीसरा टेस्ट निर्णायक साबित हो सकता है।
बढ़त हासिल करने की कोशिश
दोनों टीमें इस मैच में बढ़त हासिल करने के लिए बेताब हैं, लेकिन गाबा में मौसम का मिजाज मैच के परिणाम को प्रभावित कर सकता है। भारतीय टीम 33 वर्षों बाद पहली मेहमान टीम थी, जिसने यहां ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच में हराया था, और अब वे फिर से उसी मैदान पर इतिहास दोहराने के इरादे से उतरेंगे। हालांकि, मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, मैच के पहले दिन यानी 14 दिसंबर को आंधी तूफान का खतरा बताया गया है।
बारिश की संभावना
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मौसम को लेकर अपनी चिंता जताई, लेकिन उन्होंने मैच के दौरान खलल पड़ने की संभावना को स्वीकार किया। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को ब्रिसबेन का तापमान करीब 27 डिग्री रहेगा, और बारिश का अनुमान 60 प्रतिशत है। सुबह के सत्र में आंधी-तूफान भी आ सकता है। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5:50 बजे शुरू होगा, और यदि बारिश होती है तो पहले दिन का खेल प्रभावित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में बदलाव
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में मिली जीत के बाद तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। हेजलवुड चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर थे, लेकिन अब वे स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में लौटे हैं।
#IndiaVsAustralia #BorderGavaskarTrophy #TestCricket #GABATest #RohitSharma #PatCummins #WeatherConcerns #CricketUpdates #CricketNews #IndiaTourAustralia #Bumrah #Hazlewood #TestSeries