Home BANGLURU साउथ के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली बड़ी...

साउथ के मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत।

0
3

तेलंगाना – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से शुक्रवार को एक बड़ी राहत मिली। उन्हें फिल्म “पुष्पा-2” के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार दोपहर को गिरफ्तार किया गया था। लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक कस्टडी में भेजा था, जिसे अल्लू अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। अब, हाईकोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है।

क्या था मामला?

अल्लू अर्जुन पर आरोप है कि 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में अपनी फिल्म “पुष्पा-2” के प्रीमियर पर वह बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे थे। इसके कारण उनके देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में भीड़ में धक्का-मुक्की हुई, जिसके चलते भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए, और एक महिला की दबने से मौत हो गई।

अधिकारियों ने किया मामला दर्ज

इस घटना के बाद, संध्या थिएटर के मैनेजमेंट, अल्लू अर्जुन और उनकी सिक्योरिटी टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की।

हाईकोर्ट से राहत

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद, उनकी टीम ने तेलंगाना हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी, जिससे एक्टर को फिलहाल राहत मिली है।

अल्लू अर्जुन का शोक व्यक्त करना और मदद का वादा

महिला की मौत के बाद, अल्लू अर्जुन ने शोक व्यक्त किया था और पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी। उन्होंने पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपये की मदद का वादा भी किया था।

यह घटना फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस के लिए एक शॉकिंग मोमेंट रही, और अब हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद यह मामला फिर से सुर्खियों में है।

#AlluArjun #Pushpa2 #Hyderabad #TelanganaHighCourt #JudicialRelief #CourtOrder #ActorRelief #FilmIndustry #CelebrityNews #Justice #CrowdTragedy #PublicSafety #TelanganaNews

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here