शासन ने पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, इन 5 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले।

0
6

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने बुधवार रात को पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है, जिसमें पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल के तहत कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां नए अधिकारियों को सौंपी गई हैं।

आईजी गढ़वाल का तबादला
गढ़वाल के वर्तमान आईजी करण सिंह नगण्याल, जो पिछले दो सालों से इस पद पर थे, उनका तबादला कर दिया गया है। अब उनकी जगह पर राजीव स्वरूप को आईजी गढ़वाल का जिम्मा सौंपा गया है। आईजी करण सिंह नगण्याल को अब आईजी इंटेलिजेंस व सिक्योरिटी का चार्ज दिया गया है।

एडीजी अमित सिन्हा को नई जिम्मेदारी
एडीजी अमित सिन्हा के पास अब खेल विभाग और डायरेक्टर एफएसएल का चार्ज रहेगा। हालांकि, उनसे सीसीटीएनएस की जिम्मेदारी हटा दी गई है।

मुख्यालय में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी
पूर्व डीजीपी अभिनव कुमार के जाने के बाद मुख्यालय में कानून व्यवस्था का दायित्व किसी के पास नहीं था। अब यह जिम्मेदारी एक बार फिर से एडीजी वी मुरुगेशन को सौंपी गई है। मुरुगेशन के पास सीबीसीआईडी और निदेशक विजिलेंस का चार्ज भी रहेगा।

सीसीटीएनएस और दूरसंचार की जिम्मेदारी
इसके अलावा, एडीजी एपी अंशुमन को सीसीटीएनएस और दूरसंचार के अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अंशुमन के पास अब प्रशासन, इंटेलिजेंस सिक्योरिटी, और पीएसी की जिम्मेदारी बनी रहेगी।

#Uttarakhand #PoliceReshuffle #IPSTransfers #AmitSinha #RajeevSwaroop #VMurugesan #LawAndOrder #SportsDepartment #CID #CTNS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here