धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।

0
11

देहरादून – उत्तराखंड के राज्य सचिवालय में आज बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित होगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में योग नीति के प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है। इसके अलावा, सहकारिता, उच्च शिक्षा, राजस्व, वित्त, और कार्मिक विभागों के विभिन्न अहम प्रस्तावों पर विचार-विमर्श होगा।

सहकारिता विभाग द्वारा सहकारी समितियों की नियमावली का प्रस्ताव कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की उम्मीद है। इस प्रस्ताव के तहत, सहकारी समितियों के निष्क्रिय सदस्यों को भी वोट देने का अधिकार मिल सकता है।

इसके अलावा, ओबीसी आरक्षण से जुड़े अध्यादेश को राजभवन की मंजूरी मिलने के बाद, अब इस मुद्दे पर नियमावली तैयार की जा रही है। कैबिनेट बैठक में इस नियमावली के प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है।

आज की इस बैठक से राज्य के विभिन्न विभागों के विकास और कल्याण के लिए कई अहम फैसले संभव हैं।

#UttarakhandCabinetMeeting #YogaPolicy #CooperativeSocieties #OBCReservation #CabinetProposals #PushkarSinghDhami #StateDevelopment #PolicyDecisions #ImportantMeeting #UttarakhandNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here