देहरादून – उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई बारिश और बर्फबारी के बाद मंगलवार को शीत लहर ठिठुरन बढ़ाएगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेशभर के सभी जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, मौसम साफ रहेगा। दो दिन की बारिश और बर्फबारी के बाद, 10 दिसंबर से मौसम प्रदेशभर में साफ हो जाएगा, लेकिन शीतलहर, कोहरा और पाला पहाड़ से लेकर मैदान तक परेशान करेंगे।
सोमवार को बारिश और बर्फबारी के बाद देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम होकर 21.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान है। रात का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री के साथ सामान्य रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
तापमान रिपोर्ट
- देहरादून: अधिकतम 21.1°C, न्यूनतम 8.5°C
- पंतनगर: अधिकतम 23.0°C, न्यूनतम 7.6°C
- मुक्तेश्वर: अधिकतम 8.0°C, न्यूनतम -1.5°C
- नई टिहरी: अधिकतम 10.5°C, न्यूनतम 1.8°C
#UttarakhandWeather #SnowfallAlert #ColdWave #Dehradun #TemperatureDrop #YellowAlert #WinterWeather #HimachalWeather #MountainCold