शासन ने 23 पीसीएस अफसरों के किए तबादले, आदेश जारी…

0
13

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने देर रात 23 पीसीएस अफसरों के तबादले किए हैं। राज्य के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों की नई तैनाती की जानकारी दी। यह बदलाव विभिन्न विभागों में किया गया है।

रुड़की नगर निगम को लंबे समय बाद नगर आयुक्त मिला है। एडीएम पिथौरागढ़ शिवकुमार बरनवाल को सचिव बाल आयोग, सचिव सूचना आयोग अरविंद पांडे को एडीएम टिहरी, और एडीएम टिहरी केके मिश्रा को एडीएम वित्त एवं राजस्व देहरादून के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख अफसरों के पदों में भी बदलाव किया गया है।

आदेश के मुताबिक

  • एडीएम प्रशासन हरिद्वार प्यारेलाल शाह को एडीएम उत्तरकाशी
  • रोडवेज के जीएम अनिल गर्ब्याल को एडीएम पौड़ी
  • रजा अब्बास को सचिव सूचना आयोग
  • डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार युक्ता मिश्र को उपसचिव सूचना आयोग
  • डिप्टी कलेक्टर सौरभ असवाल को चंपावत से हरिद्वार
  • गोपाल सिंह चौहान को हरिद्वार से उत्तरकाशी
  • कुशम चौहान को हरिद्वार से पौड़ी
  • जितेंद्र कुमार को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार
  • डिप्टी कलेक्टर ऊधमसिंह नगर राकेश को नगर निगम रुड़की में नगर आयुक्त
  • डिप्टी कलेक्टर शालिनी नेगी को देहरादून से टिहरी
  • अपर निदेशक सेवायोजन निदेशालय ऋचा सिंह को डिप्टी कलेक्टर नैनीताल
  • डिप्टी कलेक्टर टिहरी सोनिया पंत को रोडवेज में जीएम प्रशासन नियुक्त किया गया है।

इसके साथ ही, डिप्टी कलेक्टर चतर सिंह चौहान को पौड़ी से ऊधमसिंह नगर, राहुल शाह को नैनीताल से पिथौरागढ़, मोनिका को बागेश्वर से चंपावत, रेखा कोहली को नैनीताल से पिथौरागढ़, प्रमोद कुमार को नैनीताल से बागेश्वर, गौरव चटवाल को यूएसनगर से देहरादून और नवाजिश खलीक को उत्तरकाशी डिप्टी कलेक्टर नैनीताल के पद पर तैनात किया गया है।

#UttarakhandTransfers #PCSOfficers #GovernmentChanges #UttarakhandNews #AdministrativeShifts #RudkiMunicipalCorporation #NagarAyukt #GovernorOrders #UttarakhandUpdates #GovernmentJobs #UttarakhandPCS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here