हरिद्वार – एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर जनपद पुलिस लगातार नशा तस्करों पर वार कर रही है। विभिन्न स्तर पर किए जा रहे प्रयासों के बीच A.N.T.F. और ज्वालापुर कोतवाली की संयुक्त पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए विकासनगर, देहरादून निवासी एक महिला को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।
यह गिरफ्तारी बुर्के के माध्यम से हो रही तस्करी के मामले में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। महिला तस्कर की पहचान कुरैशी मोहल्ला, जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून निवासी के रूप में हुई है। पुलिस ने महिला के पास से स्मैक की खेप बरामद कर उसे तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार नशे के सौदागरों को पकड़ने में सफल हो रही है।
#DrugBust #AntiNarcotics #HaridwarPolice #DrugTrafficking #WomenSmugglerArrested #FightAgainstDrugs #SmackSeizure #Haridwar #BurseKePicheKiSachai #PoliceSuccess