एडिलेड – एडिलेड टेस्ट में भारत की दूसरी पारी 175 रन पर सिमट गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 19 रन चाहिए। भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने 42 रन की सबसे बड़ी पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी का कमाल देखने को मिला, जहां पैट कमिंस ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा स्कॉट बोलैंड ने तीन और स्टार्क ने दो विकेट लिए।
भारत की ओर से मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4-4 विकेट लिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 157 रनों की बढ़त मिली, जिसने भारत को मुश्किल में डाल दिया।
भारत के प्रमुख बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। कोहली 11 रन और रोहित 6 रन बनाकर आउट हुए, जिससे भारत की पारी जल्दी सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रन बनाए थे, जिसमें ट्रेविस हेड ने शानदार 140 रन की पारी खेली।
#AdelaideTest #IndiaVsAustralia #CricketNews #PatCummins #MohammadSiraj #JaspritBumrah #TravisHead #IndianBatsmen #AustraliaLead #TestCricket