उत्तराखण्ड में बढ़ती ठंड, मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों को आवश्यक राहत सामग्री वितरित करने की दी हिदायत।

0
12

देहरादून – उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की ओर से बारिश और ठंड बढ़ने की चेतावनी के मद्देनजर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को रैन-बसेरों में पर्याप्त सुविधाएं जुटाने और जरूरतमंद लोगों को रजाई व कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि तहसील स्तर पर ठंड से बचाव के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जाएं। रैन-बसेरे जरूरत के अनुसार खोले जाएं और आवासहीन परिवारों को वहां शिफ्ट किया जाए, विशेष रूप से बच्चों, महिलाओं और बीमार व्यक्तियों को तत्काल रैन-बसेरा की सुविधा दी जाए। इसके अलावा, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ऊंचे स्थानों पर बर्फबारी के चलते निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ सकती है, इस कारण जिला प्रशासन को सावधानी बरतते हुए जरूरतमंद लोगों को हर प्रकार की आवश्यक सहायता सुनिश्चित करनी चाहिए।

#Uttarakhand #ColdWeather #RainAlert #WinterPreparation #CMPushkarSinghDhami #RainShelters #WarmthForAll #WinterCare #PublicSafety #DisasterManagement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here