कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह ने दिया सांकेतिक धरना, सरकार पर शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर कसा तंज।

0
17

देहरादून – कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक प्रीतम सिंह ने आज स्वास्थ्य और शिक्षा की खस्ताहाल स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के आवास पर सांकेतिक धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की, हालांकि मंत्री धन सिंह रावत अपने आवास पर मौजूद नहीं थे।

प्रीतम सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है, जबकि सरकार जनता को केवल गुमराह करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा, “रोजगार के नाम पर युवाओं को झूठे वादे किए जा रहे हैं और स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी जनता को धोखा दिया जा रहा है।”

प्रीतम सिंह ने चेतावनी दी कि यह धरना केवल प्रतीकात्मक था, लेकिन यदि हालात नहीं सुधरे तो कांग्रेस आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “सरकार को अपनी झूठी घोषणाओं से बाहर निकलकर जनता की समस्याओं का समाधान करना होगा। अन्यथा, कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।”

#PritamSingh #CongressProtest #HealthAndEducationCrisis #YouthEmployment #SymbolicProtest #JhuthaWadey #PublicProblems #HealthAndEducation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here