मुंबई – महाराष्ट्र में पिछले कई दिनों से चल रही सियासी गहमागहमी के बीच गुरूवार (5 दिसंबर) को महायुति गठबंधन ने नई सरकार का गठन किया। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। इस मौके पर राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इस नई सरकार में फिर से दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले, एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार डिप्टी सीएम थे। अब, नेतृत्व में बदलाव के साथ यह गठबंधन एक नई दिशा में आगे बढ़ेगा।
शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी और कई बड़े नेता
मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई केंद्रीय मंत्री, महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी शामिल हुए। हालांकि, शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने अंतत: डिप्टी सीएम पद स्वीकार किया और शपथ ली, जिससे नाराजगी की अटकलें खत्म हुईं।
महायुति गठबंधन के नेताओं ने की राज्यपाल से मुलाकात
महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन के नेता देवेंद्र फडणवीस को बुधवार (4 दिसंबर) को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। इसके तुरंत बाद, गठबंधन के नेताओं ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और गठबंधन का समर्थन पत्र सौंपा। इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार शामिल थे।
महायुति गठबंधन को विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुआ था, और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आए थे। महायुति गठबंधन ने राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर शानदार जीत हासिल की। गठबंधन के सहयोगी शिंदे गुट की शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट एनसीपी को 41 सीटों पर जीत मिली। वहीं, विपक्षी महा विकास आघाड़ी (MVA) को 46 सीटों पर विजय प्राप्त हुई।
#MaharashtraPolitics #DevendraFadnavis #EknathShinde #AjitPawar #ShivSena #NCP #MahaYuti #NewGovernment #ShivSenaSplit #MaharashtraCM #PoliticalChanges #BJP #MaharashtraAssemblyElection #PoliticalSwearingIn





