देहरादून में साइबर ठगी का शिकार हुई युवती, शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगे 57 लाख, पुलिस ने शुरू की जांच।

देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ताजा मामले में साइबर ठगों ने एक युवती से शेयर मार्केट में निवेश करने का लालच देकर 57 लाख रुपये की ठगी कर ली। युवती ने इस घटना की रिपोर्ट साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैसे हुआ ठगी का शिकार?

राजपुर रोड की निवासी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 15 जुलाई को उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें शेयर मार्केट में निवेश करने का प्रलोभन दिया गया था। विज्ञापन में बताया गया था कि सस्ते रेट पर शेयर खरीदकर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस विज्ञापन के बाद युवती ने संपर्क किया और उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जिसमें पहले से 200 लोग जुड़े हुए थे।

ग्रुप के एडमिन ने युवती से संपर्क कर एक लिंक भेजा, जिसके माध्यम से उसे शेयर मार्केट से जुड़ी एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। एप पर निवेश करने के बाद युवती को यह बताया गया कि उसे इससे काफी मुनाफा होगा। युवती ने 22 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक कुल 57 लाख रुपये इस एप पर जमा कर दिए।

धनराशि न निकाल पाने पर हुआ खुलासा

जब युवती ने अपनी जमा की हुई राशि को निकालने की कोशिश की, तो उसे अपनी रकम वापस नहीं मिली। उसने ग्रुप के एडमिन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह फोन नहीं उठाता और उसे व्हाट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया गया। इस घटना के बाद युवती को एहसास हुआ कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है।

साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

#CyberFraud #Dehradun #InvestmentScam #CyberCrime #ShareMarketScam #PoliceInvestigation #FraudAlert #BewareOfScams #OnlineFraud #FraudAwareness

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here