उत्तरकाशी मस्जिद विवाद: एसडीएम ने खातेदारों को जारी किए नोटिस, जल्द होगी जांच।

0
11

उत्तरकाशी – उत्तरकाशी जनपद में चल रहे मस्जिद विवाद में एक नई हलचल देखने को मिल रही है। अतिक्रमण जांच समिति ने मस्जिद से जुड़े दस्तावेजों की जांच करने की प्रक्रिया जल्द ही शुरू करने का निर्णय लिया है। कुछ दिन पहले समिति ने मस्जिद के दस्तावेजों पर शक जताते हुए मस्जिद के खातेदारों को नोटिस जारी किए थे। इसके बाद खातेदारों और उनके आश्रितों ने संयुक्त जवाब के साथ दस्तावेजों की प्रतिलिपियां प्रशासन को सौंप दी हैं।

समिति ने जारी किए नोटिस
अतिक्रमण जांच समिति के अध्यक्ष एसडीएम भटवाड़ी मुकेश चंद रमोला ने मस्जिद की जमीन से संबंधित करीब 9 खातेदारों को नोटिस जारी किया था। इनमें तीन खातेदार ऐसे थे, जिनका निधन आठ साल पहले हो चुका था। हालांकि, जीवित खातेदारों और उनके आश्रितों ने दस्तावेजों की प्रतिलिपियां प्रशासन को प्रस्तुत की हैं।

विवाद का लंबा इतिहास
उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पिछले चार महीनों से लगातार सुर्खियों में है। अल्पसंख्यक सेवा समिति इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर चुकी है, वहीं देवभूमि विचार मंच ने महापंचायत आयोजित की थी। अब बजरंग दल के नेतृत्व में आंदोलन की योजना बनाई जा रही है।

समिति की सक्रियता बढ़ी
इस बीच, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर अतिक्रमण जांच समिति का गठन किया गया था, जिसमें एसडीएम अध्यक्ष, सीओ, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और पालिका के अधिशासी अधिकारी सदस्य के रूप में शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष मुकेश चंद रमोला ने कहा कि अब तक महापंचायत और अन्य कार्यों में व्यस्तता के कारण जांच नहीं हो पाई थी, लेकिन अब जल्दी ही दस्तावेजों की जांच शुरू की जाएगी।

अतिक्रमण जांच समिति का बयान
“अभी तक व्यस्तता के कारण जांच नहीं हो पाई थी, लेकिन अब शीघ्र ही खातेदारों और उनके आश्रितों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों की जांच की जाएगी,” – मुकेश चंद रमोला, एसडीएम भटवाड़ी व अध्यक्ष अतिक्रमण जांच समिति।

#MasjidDocumentInvestigation #AtikramanJanchSamiti #Uttarkashi #MasjidControversy #BajrangDalMovement #DMInstructions #HighCourtPetition #MuslimRights #InfringementInvestigation

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here