आईएमए में 14 दिसंबर को आयोजित होगी पासिंग आउट परेड, देश-विदेश के कैडेट्स बनेंगे सेना का हिस्सा।

देहरादून – भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में 14 दिसंबर को पासिंग आउट परेड (पीओपी) आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक मौके पर, देश-विदेश के जेंटलमैन कैडेट्स अधिकारी के रूप में भारतीय सेना और अन्य देशों की सेना का हिस्सा बनेंगे।

पिछले 92 वर्षों में आईएमए से कुल 65,628 कैडेट्स पासआउट हो चुके हैं। इस वर्ष की पीओपी में सेना के वरिष्ठ अधिकारियों, देश-विदेश के गणमान्य व्यक्तियों और कैडेट्स के परिजनों की भी भागीदारी होगी। इसके अलावा, कैडेट्स इस मौके के लिए रिहर्सल में व्यस्त हैं।

अकादमी के अधिकारियों के अनुसार, 6 दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन होगा, जिसमें आर्मी कैडेट कॉलेज (एसीसी) विंग के कैडेट्स को डिग्री प्रदान की जाएगी। इसके बाद, ये कैडेट्स अकादमी का हिस्सा बनेंगे। 10 दिसंबर को डिप्टी कमांडेंट परेड और 12 दिसंबर को कमांडेंट परेड का आयोजन किया जाएगा।

#IndianMilitaryAcademy #PassingOutParade #IMA #MilitaryCadets #ArmyGraduation #DefenceCeremony #IMA2024 #IndianArmy #GentlemanCadets #InternationalCadets #DefenceIndia

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here