किच्छा में गौ तस्करी की कोशिश नाकाम, पुलिस की जवाबी फायरिंग में तस्कर घायल।

0
15

उधम सिंह नगर/किच्छा – किच्छा के कलकत्ता चौकी क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई है। पुलिस ने तस्लीम कुरेशी नामक गौ तस्कर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जो गौमांस लेकर जा रहा था। तस्कर के पैर में गोली लगी है और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली किच्छा को सूचना मिली थी कि कुरैशी मोहल्ला किच्छा में एक व्यक्ति गौ तस्करी कर गौमांस लेकर जाने वाला है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोर्स को मौके पर भेजा। सूचना के अनुसार, जब पुलिस ने कुरैशी मोहल्ला में संदिग्ध व्यक्ति को देखा, तो वह बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार था और उसके पीछे एक कट्टा बंधा था। पुलिस को देख उस व्यक्ति ने मोटरसाइकिल मोड़कर भागने की कोशिश की।

पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह तेजी से मोटरसाइकिल लेकर सितारगंज की ओर भागने लगा। चौकी प्रभारी कलकत्ता फॉर्म को घटना से अवगत कराकर मोटरसाइकिल को रोकने के लिए निर्देशित किया गया। पीछा करते हुए पुलिस ने देखा कि मोटरसाइकिल चालक सड़क पर बाइक छोड़कर आम के बगीचे की ओर भाग गया, जहां उसने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में तस्कर के पैर में गोली लग गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी के बाद तस्कर ने अपना नाम तस्लीम कुरेशी (48) निवासी कुरैशी मोहल्ला, किच्छा बताया। उसके पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। मोटरसाइकिल की जांच में सामने आया कि यह बिना नंबर प्लेट की थी और इसके पीछे बंधे कट्टे में 20 किलो गौ मांस पाया गया।

घायल तस्कर को इलाज के लिए किच्छा सरकारी अस्पताल भेजा गया है और पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। तस्लीम कुरेशी के खिलाफ थाना पुलभट्टा, थाना किच्छा और थाना बहेड़ी में कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, भैंस चोरी, गोकशी और चोरी शामिल हैं। सरहदी राज्यों से भी उसकी आपराधिक गतिविधियों की जांच की जा रही है।

#Kichha #PoliceEncounter #CattleSmuggling #GouMans #KichhaPolice #UdhamsinghNagar #CrimeInUttarakhand #IllegalFirearms #SmugglerCaptured #PoliceAction #KichhaNews #CriminalHistory #LawEnforcement #IndianPolice

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here