Home राज्य उत्तराखण्ड रोडवेज बसें अब केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी, नियम न मानने...

रोडवेज बसें अब केवल अधिकृत ढाबों पर ही रुकेंगी, नियम न मानने पर ड्राइवर-कंडक्टर पर होगी कार्रवाई।

0
33

देहरादून – उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज बसों के ठहराव को लेकर एक सख्त निर्देश जारी किया है। महाप्रबंधक संचालन पवन मेहरा ने सभी सहायक महाप्रबंधकों को एक कड़ा पत्र जारी करते हुए कहा कि रोडवेज की बसें केवल उन ढाबों और रेस्टोरेंट्स पर रुकेंगी, जिन्हें निगम द्वारा अधिकृत किया गया है।

मेहरा ने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि कोई ड्राइवर या कंडक्टर मनमर्जी से बसों को अवैध ढाबों या रेस्टोरेंट्स पर रोकता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि निगम को यह जानकारी मिली है कि कुछ ड्राइवर-कंडक्टर यात्रियों से अवैध रूप से अधिक पैसे वसूलने के लिए बसों का ठहराव अवैध ढाबों पर कर रहे हैं, जिससे निगम की छवि खराब हो रही है।

साथ ही उन्होंने बताया कि देहरादून-दिल्ली, देहरादून-नैनीताल, टनकपुर-देहरादून, देहरादून-हरिद्वार-अंबाला, चंडीगढ़-देहरादून, दिल्ली-नैनीताल, और टनकपुर-दिल्ली मार्गों पर परिवहन निगम ने पहले ही अधिकृत ढाबों और रेस्टोरेंट्स को सूचीबद्ध किया है। महाप्रबंधक ने निर्देश दिया कि जब तक नए ढाबों को अधिकृत करने के आदेश न मिलें, तब तक बसों का ठहराव केवल पहले से अधिकृत ढाबों पर ही किया जाए।

#RoadwaysBus #AuthorizedDhaba #ActionAgainstDrivers #Dehradun #TransportCorporation #IllegalStops #PassengerSafety #DehradunNews

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here