केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का मसूरी दौरा, एलबीएस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।

0
23

देहरादून – केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बृहस्पतिवार को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उनके मसूरी दौरे को लेकर बुधवार को पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने फ्लीट रिहर्सल किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

शहर कोतवाल अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि गृहमंत्री के दौरे के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है। हेलीपैड से लेकर एलबीएस अकादमी तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात रहेंगी। इसके अलावा, शहर के जितने भी घर और होटल हैं, उनकी छतों पर भी सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।

अस्पतालों में भी इमरजेंसी व्यवस्था की गई है। गृहमंत्री साढ़े बारह बजे अकादमी पहुंचेंगे और उनका कार्यक्रम तीन बजकर 55 मिनट पर समाप्त होगा, जिसके बाद वह वापस लौट जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस के अलावा बीएसएफ, सीआरपीएफ, एसपीजी सहित अन्य एजेंसियां भी तैनात हैं।

#AmitShahVisit #SecurityArrangement #LBSAcademy #Mussorie #BSF #CRPF #SPG #Uttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here