उत्तराखंड शासन ने आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के किए तदबाले, आदेश जारी।

0
24

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने बुधवार शाम को 5 आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तदबाले किए हैं। इस फेरबदल में उत्तरकाशी के एसपी का भी ट्रांसफर किया गया है। अब सरिता डोबाल को उत्तरकाशी के एसपी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, राजधानी देहरादून के एसपी देहात लोकजीत सिंह का भी ट्रांसफर कर दिया गया है, और उनकी जगह एएसपी जया बलूनी को तैनात किया गया है।

हाल ही में विजिलेंस से ट्रांसफर होकर प्रतीक्षा में रखे गए एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल को अब एआईजी जेल बना दिया गया है। एसपी यशवंत सिंह को एआईजी जेल की जिम्मेदारी से हटा कर अब केवल एसपी सीआईडी का पद सौंपा गया है। एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव को अब एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है, जबकि एसपी ममता बोहरा को पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।

पीपीएस अधिकारियों में भी कई बदलाव किए गए हैं। एएसपी हरबंस सिंह को नैनीताल से ट्रांसफर कर अल्मोड़ा एएसपी बनाया गया है। वहीं, जया बलोनी को एसपी कोटद्वार से एसपी देहात देहरादून, एएसपी शेखर चंद्र सुयाल को पीटीसी से हटाकर एसपी देहात हरिद्वार, एएसपी पंकज गैरोला को एसपी यातायात हरिद्वार से एसपी सिटी हरिद्वार के रूप में तैनात किया गया है।

इस फेरबदल में कई और अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें एसपी देहात हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह को एसडीआरएफ, मिथिलेश कुमार सिंह को एसडीआरएफ से ट्रांसफर कर एसपी विजिलेंस देहरादून, चंद्रमोहन सिंह को एसटीएफ से एसपी कोटद्वार, और अन्य अधिकारियों के नाम शामिल हैं।

#UttarakhandTransfers #IPSOfficers #PPSOfficers #PoliceTransfers #DehradunPolice #CrimeControl #UPSC #PoliceReforms

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here