सीएम आदर्श ग्राम योजना: ग्राम सारकोट में उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार कैम्प आयोजित, 120 से अधिक ग्रामवासियों ने लिया भाग।

0
20

चमोली/गैरसैण – मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम बनाने हेतु ग्राम- सारकोट, विकास खण्ड गैरसैण में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार कैम्प का आयोजन किया गया। उद्योग विभाग के साथ ही खण्ड विकास अधिकारी गैरसैण, ग्राम्य विकास विभाग, मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग आदि उपस्थित रहे।

ग्राम सारकोट में राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई व विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया। जिसमें बेरोजगार व्यक्तियों द्वारा उद्योग विभाग में स्वरोजगार अपनाने हेतु 15 ऋण आवेदन हेतु पंजीकरण किया गया है, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के लिये 10 लोगों ने पंजीकरण कराया गया है, पर्यटन विभाग 05 लोगों ने पंजीकरण कराया गया है, कृषि विभाग 08 लोगों ने पंजीकरण कराया गया है।

अटल आवास विभाग 14 लोगों ने पंजीकरण कराया गया है एवं स्वास्थ्य विभाग से 12 आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन पंजीकृत किए गए है। बैठक में ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामवासियों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया गया है। बैठक में 120 से अधिक ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया।

CM Adarsh ​​Gram Yojana, Self-employment camp, organized, Industry Department, village, Sarkot, villagers , participated.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here