मुख्यमंत्री धामी के विजन के तहत “हाउस ऑफ हिमालयाज” से उत्तराखंड के उत्पादों को मिली नई पहचान, 11 महीनों में 34 लाख का कारोबार।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समग्र राज्य विकास के विजन के अनुरूप उत्तराखंड के गांवों की आर्थिकी को मजबूत करने के लिए “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस ब्रांड के तहत राज्य के परंपरागत उत्पाद अब न केवल भारत में, बल्कि विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे हैं। सरकार द्वारा इन उत्पादों की खरीद बढ़ाने के प्रयासों से इसकी मांग में भी वृद्धि हो रही है।

बीते 11 महीनों में “हाउस ऑफ हिमालयाज” ने ₹34,52,330 की बिक्री दर्ज की है। अब इस ब्रांड के उत्पाद ऑफलाइन के अलावा, ई-कॉमर्स साइट अमेजन और खुद की वेबसाइट [houseofhimalayas.com](https://houseofhimalayas.com/) पर भी उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों तक पहुंच में और बढ़ोतरी हुई है।

वर्तमान में “हाउस ऑफ हिमालयाज” ब्रांड के तहत आठ श्रेणियों में कुल 35 उत्पाद उपलब्ध हैं। सरकार स्थानीय मेलों और त्यौहारों के दौरान इन उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, सरकारी कार्यक्रमों और कार्यालयों के जरिए भी इस ब्रांड की बिक्री को बढ़ाने के लिए रणनीतियाँ बनाई जा रही हैं। दीपावली जैसे खास मौकों पर हाउस ऑफ हिमालयाज ने गिफ्ट पैक्स पेश किए थे, जिन्हें ग्राहकों ने बहुत पसंद किया।

ग्राम्य विकास सचिव राधिका झा ने बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण उत्पादों को अगले तीन वर्षों में कुल बिक्री में और वृद्धि करते हुए पांच लाख महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना का उद्देश्य किसानों और ग्रामीण महिलाओं की आय में 50 से 75 प्रतिशत तक वृद्धि करना है।

#HouseOfHimalayas #UttarakhandBrand #RuralEconomy #LocalProducts #MakeInIndia #ECommerce #Amazon #WomenEmpowerment #GiftPacks #UttarakhandDevelopment #RuralWomen #ChiefMinisterVision

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here