देहरादून – आपदा प्रबंधन विभाग ने हाल ही में सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजा है, जिसमें पिछले 10 से 15 वर्षों में प्रत्येक जिले में आई आपदाओं की समीक्षा करने का आदेश दिया गया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि आपदाओं के प्रभाव को कम करने के लिए किए गए राहत कार्यों और मरम्मत निर्माण कार्यों का मूल्यांकन किया जाए, साथ ही यह भी देखा जाए कि इन प्रयासों में कहां-कहां कमियां रह गई हैं।
विभाग ने जनप्रतिनिधियों, मीडिया और आपदा से प्रभावित लोगों से बातचीत कर आकलन करने की प्रक्रिया को भी महत्वपूर्ण बताया है। साथ ही यह निर्देश दिया गया है कि आपदा प्रबंधन में की गई कमियों की स्टडी कर एक नई रणनीति तैयार की जाए, ताकि भविष्य में यदि कोई आपदा आती है, तो विभाग पूरी तरह से तैयार रहे।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आपदा प्रबंधन के उपकरणों का परीक्षण किया जाए। यदि कोई उपकरण खराब हो, तो उसका मरम्मत किया जाए या नया उपकरण लाकर उसकी ट्रेनिंग दी जाए, ताकि आपदा की स्थिति में उसका सही तरीके से उपयोग किया जा सके। खराब उपकरणों को डिस्पोज करने की भी सलाह दी गई है।
विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे दिसंबर माह तक इस मूल्यांकन और परीक्षण की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करें।
#DisasterManagement #DistrictCollectors #DisasterReview #ReliefWorkEvaluation #DisasterPreparedness #CrisisManagement #DisasterResponse #EquipmentTesting #DisasterStrategy #EmergencyResponse #DisasterRelief #DisasterPreparednessStrategy #DistrictAssessment #DisasterMitigation #CrisisManagementTools