हरिद्वार – हरिद्वार में डबल मर्डर के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। यह घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में हुई। पुलिस को तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले, जहां से रिवॉल्वर और बेसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ।
मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60), पत्नी सुनीता (55) और सास शंकुतला (78) के रूप में हुई है। राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की वजह तलाशने में जुट गई है।
शुरुआती तौर पर मामला घरेलू झगड़े का बताया जा रहा है। घटना की भनक लगते ही किरायेदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। प्रथम दृष्टयता पहले राजीव ने पत्नी सुनीता की बेसबॉल बैट से वार किया, फिर सास शकुंतला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद के भी सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। तीनों दिल्ली में रहते थे। रविवार को ही हरिद्वार आए थे। राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे। हत्या, आत्महत्या की वजह की जांच चल रही है।
#Haridwar #DoubleMurder #SuicideCase #RanipurKotwali #TehriDisplacedColony
#DomesticDispute #PoliceInvestigation