महाराष्ट्र – महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को जबरदस्त बहुमत मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। महायुति गठबंधन ने 200 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि महाविकास अघाड़ी केवल 68 सीटों पर सिमट गया है।
शुरुआती रुझानों के बाद, शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने महायुति गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल उठाया कि एकनाथ शिंदे के सभी विधायक कैसे जीत सकते हैं और लोग गद्दारों को कैसे चुन सकते हैं? इसके साथ ही, राउत ने अदाणी समूह पर लगे आरोपों का जिक्र करते हुए महायुति की जीत के पीछे अदाणी विवाद को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने इस नतीजे को संयोग नहीं बल्कि एक बड़े मामले का हिस्सा बताया।
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की प्रतिक्रिया
संजय राउत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “यह महाराष्ट्र की जनता का फ़ैसला नहीं हो सकता। हम जानते हैं कि महाराष्ट्र की जनता क्या चाहती है।” उनके अनुसार, ये शुरुआती रुझान असली जनमत का सही प्रतिनिधित्व नहीं कर सकते।
शुरुआती रुझानों के मुताबिक स्थिति
शुरुआती रुझानों के अनुसार, महायुति गठबंधन 220 सीटों पर आगे है, जबकि महाविकास अघाड़ी 55 सीटों पर। महायुति गठबंधन में भाजपा 123 सीटों पर, शिवसेना 57 सीटों पर और राकांपा 36 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस 21, शिवसेना (यूबीटी) 19, और राकांपा (एसपी) 11 सीटों पर आगे हैं।
Maharashtra Assembly Election 2024, Mahayuti Aalliance, Victory, Shiv Sena, Eknath Shinde, Adani Controversy, Maharashtra Election, Sanjay Raut